दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2019 का फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला : मोर्गन - IPL

मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, "विश्व कप का फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला था और शायद सुर्खियों के मामले में यह अब तक खेला गया क्रिकेट का सबसे अच्छा मैच था."

eoin morgan
eoin morgan

By

Published : Apr 12, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि 2019 विश्व कप का फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मैच था जिसने खेल को उसके दायरे से आगे बढ़ाने में मदद की.

पिछले साल लार्ड्स में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.

विश्व कप 2019 जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम

निर्धारित 50-50 ओवर के बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई होने के बाद अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड चैम्पियन बना था.

मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, "विश्व कप का फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला था और शायद सुर्खियों के मामले में यह अब तक खेला गया क्रिकेट का सबसे अच्छा मैच था."

इसी दिन लार्ड्स के मैदान से कुछ ही दूरी पर नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रोजर फेडरर को हराया था. ये टेनिस के इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मुकाबला था.

मोर्गन ने कहा, "उस दिन की शानदार बात यह थी कि उस दिन क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबले के साथ विम्बलडन का ऐतिहासिक फाइनल भी खेला गया था."

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन

मोर्गन ने ये भी कहा कि, "इसने क्रिकेट को उसके दायरे से आगे बढ़ने में मदद की जससे यह खेल नए दर्शकों तक पहुंचा. हमारी जीत ने इंग्लैंड में इस खेल के स्तर को इतना ऊंचा किया जितना हमने कभी नहीं देखा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details