कराची:पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज और टी20 कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने 2019 में अपनी गलतियों से सबक लेकर टेस्ट क्रिकेट की बारीकियां सीखी. आजम ने कहा कि वो पिछले दो साल में टेस्ट क्रिकेट में अपनी खुद की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे थे.
उन्होंने कहा,"इस साल मैने अपनी गलतियों से सबक सीखा और रन बनाने में कामयाब रहा. जितना अधिक आप टेस्ट क्रिकेट खेलोगे, उतना ही उसकी बारीकियां समझने में मदद मिलेगी."