दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप में धवन की जगह राहुल को दूंगा प्राथमिकता : श्रीकांत - केएल राहुल

कृष्‍णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि, 'अगर मैं चयनसमिति का अध्यक्ष होता तो मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए धवन का चयन नहीं करता. उनके और राहुल के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.'

राहुल
राहुल

By

Published : Jan 5, 2020, 11:45 PM IST

गुवाहाटी: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज कृष्‍णमाचारी श्रीकांत ने रविवार को कहा कि वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शिखर धवन की जगह केएल राहुल को टीम में रखना पसंद करेंगे.

धवन चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में राहुल सीमित ओवरों की क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के एक स्थान के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं.

कृष्‍णमाचारी श्रीकांत

श्रीकांत ने एक टीवी चैनल से कहा, "श्रीलंका के खिलाफ रन मायने नहीं रखते. अगर मैं चयनसमिति का अध्यक्ष होता तो मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए धवन का चयन नहीं करता. उनके और राहुल के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.

34 वर्षीय शिखर धवन ने पिछले साल अगस्त में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपना आखिरी वनडे इंटरनैशल मैच खेला था. वहीं, लोकेश राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details