दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम जारी, भारत का पहला मैच क्वालीफायर टीम से - Indian Women's Team

महिला विश्व कप 2022 के ग्रुप चरण में भारतीय टीम को मेजबान न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों से भी भिड़ना है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला छह मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ होना है.

महिला विश्व कप 2022
महिला विश्व कप 2022

By

Published : Dec 15, 2020, 12:55 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया. वनडे विश्व कप चार मार्च से तीन अप्रैल तक खेला जाएगा.

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला छह मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है. भारतीय महिला टीम ग्रुप चरण में सात मैच खेलेगी और इनमें से वह तीन मैच टीम क्वालीफायर के खिलाफ खेलेगी. क्वालीफायर टीम की घोषणा होना अभी बाकी है.

शुभमन गिल से काफी प्रभावित हैं एलन बॉर्डर

भारतीय टीम को ग्रुप चरण में मेजबान न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों से भी भिड़ना है. भारतीय टीम 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से, 12 मार्च को क्वालीफायर टीम से, 16 मार्च को इंग्लैंड से, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से, 22 मार्च को क्वालीफायर टीम से और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.

महिला विश्व कप

2022 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे. क्राइस्टचर्च में ही फाइनल भी खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details