मेलबर्न: महिला टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत को 11 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए थे. जवाब में भारत की पूरी टीम 20 ओवर खेलकर 144 रन पर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया टीम को हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं मिली और उनका पहला विकेट महज चार रन पर गिर गए. इसके बाद बेथ मुनी और एश्ले गार्डनर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की.
बेथ मुनी ने 54 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी खेली. वहीं रेचेल हायन्स ने आखिरी के ओवरों में 7 गेंद पर 18 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर स्कोर को 155 तक पहुंचाया.
महिला टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो विकेट अपने नाम किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शेफाली वर्मा के रूप में पहला विकेट गिरा. वे 10 रन बनाकर टेला व्लामिनेक का शिकार बनी.
ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 66 रनों की पारी खेली. उनकी युवा सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन ही बना सकीं.
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष ने 17 रन बनाए. जेम्मिाह रोड्रिगेज दो रन ही बना सकीं.
कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाए, लेकिन उन्होंने मंधाना के साथ 50 रनों की साझेदारी की. यह जोड़ी जब तक मैदान पर थी आस्ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानी बनी हुई थी.
मेगन शट ने 115 के कुल स्कोर पर मंधाना को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया. तीन रन बाद जोनासेन ने कौर को भी पवेलियन भेज दिया. मंधाना ने 37 गेंदों की पारी में 12 चौके मारे.
स्मृति का विकेट जब गिरा तो भारत का स्कोर 115 रन था. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी भारतीय टीम 144 रन पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जोनासन ने 12 रन पर पांच विकेट झटके और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गई. इसके साथ ही बेथ मुनी को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया.