दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDWvsNZW: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, न्यूजीलैंड को दी 3 रनों से शिकस्त - Sporst news

अंक तालिका पर 6 अंक लेकर भारतीय टीम सेमीफाइलन में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.

INDwvsNZw
INDwvsNZw

By

Published : Feb 27, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:55 PM IST

मेलबर्न: आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है. इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा.

भारतीय महिला टीम

134 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की ओर से केटी मार्टिन ने 28 गेंदों में 25 रन बनाए. वहीं, मैडी ग्रीन ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावित न कर सकीं. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 21 गेंदों में 14 रन बनाकर पूनम यादव का शिकार हुईं.

भारतीय गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज

इससे पहले भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली वर्मा ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली. स्मृति मंधाना (11), जेमिमा रॉड्रिग्स (10), हरमनप्रीत कौर (1), दीप्ती शर्मा (8), वेदा कृष्णमूर्ती (6) सस्ते में पेवेलियन लौट गईं. वहीं, तानिया भाटिया ने 23 रन बनाए और शिखा पांडे और राधा यादव नाबाद लौटीं.

भारतीय खिलाड़ी

वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो ली तुहुहू, सोफी डिवाइन और लीग कासपेरेक ने एक-एक विकेट लिए. वहीं, रोजमैरी मैर और अमेलिया केर के खाते में 2-2 विकेट लिए.

भारतीय खिलाड़ी
Last Updated : Mar 2, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details