मेलबर्न: आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है. इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा.
134 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की ओर से केटी मार्टिन ने 28 गेंदों में 25 रन बनाए. वहीं, मैडी ग्रीन ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावित न कर सकीं. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 21 गेंदों में 14 रन बनाकर पूनम यादव का शिकार हुईं.