हैदराबाद: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 21 फरवरी से होने जा रहा है. दुनिया की दस बेहतरीन टीमें विश्व कप का खिताब जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ने को बिल्कुल तैयार हैं.
महिला टी20 विश्व कप के सातवें सीजन की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह तैयार है. टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 21 फरवरी को सिडनी में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमसीजी पर होगा.
इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है. जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, थाइलैंड की टीमें ग्रुप बी में है.
इस बार के विश्व कप में थाइलैंड की टीम पर सबकी नजरें होंगी जिसने सबको चौंकाते हुए विश्व कप में एंट्री की है.
किसने कितनी बार जीता खिताब?
महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन 2009 में खेला गया था. इस सीजन का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने छह विकेट से जीत लिया था. ऐसा मात्र एक बार हुआ है जब किसी मेजबान टीम ने खिताब अपने नाम किया हो.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम करना शुरु कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक कुल चार खिताब अपने नाम कर चुकी है. उन्होंने साल 2010, 2012, 2014 और 2018 में ये खिताब अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज की टीम ने भी साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपना पहला विश्वकप का खिताब जीता था.
व्यक्तिगत रिकॉर्डस
टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूज़ी बेट्स के नाम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. सूजी ने 33.88 की औसत से 28 मैचों में 881 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं.
सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर
साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने आयरलैंड के खिलाफ 126 रनों की शानदार पारी खेली थी.
सबसे ज्यादा चौके और छक्के