ब्रिसबेन:भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का पहला अभ्यास मैच रविवार को यहां बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया.
भारी बारिश के कारण एलेन बॉर्डर फील्ड पर होने वाला ये मुकाबला टॉस के बिना ही रद्द हो गया. भारत अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में यहां 18 फरवरी को वेस्टइंडीज से भिड़ेगा.
महिला टी20 विश्व कप 21 फरवरी से शुरू होगा जिसका पहला मैच भारत और गत चैंपियन तथा चार बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेलबर्न में 8 मार्च से खेला जाएगा. इसी दिन इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है.
अन्य अभ्यास मैचों में इंग्लैंड ने एडीलेड में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया.
ऑस्ट्रेलिया की अंतिम चरण की तैयारियों को भी झटका लगा जब शनिवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका अभ्यास मैच भी मैदान गीला होने के कारण रद्द हो गया था.
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश का विश्व कप में पदार्पण कर रहे थाईलैंड के खिलाफ मुकाबला भी रद्द हो गया.
बता दें कि 21 फरवरी से शुरु होने वाले महिला विश्व कप टी20 में भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ है, जबकि ग्रुप बी में पाकिस्तान, थाईलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की ट्रॉफी भारतीय टीम को विश्व कप के लिए तैयारियों के लिए काफी समय मिल गया है. हाल ही में भारत ने इन्हीं मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ ट्राई सीरीज खेली है.
हालांकि भारत ट्राई सीरीज का फाइनल हार गया हो, लेकिन टीम को अपने खेल को परखने का अच्छा मौका मिला था.
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. ऐसे में भारत के साथ वर्मअप मैच का रद्द होना उनके लिए काफी नुकसान दायक हो सकता है.
पाकिस्तान को 20 फरवरी को अपना दूसरा और आखिरी वार्मअप मैच इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.