दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's T20 Ranking: टॉप-10 में कायम शेफाली, स्मृति और जेमिमा - स्मृति मंधाना

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज टॉप-10 में कायम हैं. वहीं, गेंदबाजों की सूची में दीप्ति शर्मा भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर छठे स्थान पर हैं.

Women's T20 Ranking
Women's T20 Ranking

By

Published : Oct 1, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:25 PM IST

ब्रिस्बेन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में कायम हैं.

देखिए वीडियो

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी इस सूची में शीर्ष पर हैं जबकि शेफाली तीसरे, मंधाना सातवें और रोड्रिगेज नौवें नंबर पर बरकरार हैं.

गेंदबाजों की सूची में दीप्ति शर्मा भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर छठे स्थान पर हैं. उनके अलावा राधा यादव सातवें और पूनम यादव आठवें पायदान पर हैं.

ऑलराउंडरों की रैंकिंग

ऑलराउंडरों की सूची में दीप्ति शर्मा एकमात्र भारतीय हैं, जो टॉप-10 में कामय हैं. दीप्ति इस सूची में चौथे नंबर पर बरकरार है.

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्लेग गार्डनर और कप्तान मेग लेनिंग को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है.

बल्लेबाजों की रैंकिंग

गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 90 रन बनाए थे. अब वह सात स्थानों की छलांग लगाकर 18वें नंबर पर पहुंच गई हैं.

बेथ मूनी

वहीं, लेनिंग श्रृंखला में 71 रन बनाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं. सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने क्रमशः अपने दूसरे और चौथे स्थान को बरकरार रखा है, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज एमी सटरथवेट ने रैंकिंग में 35वें स्थान पर प्रवेश किया है.

गेंदबाजों की रैंकिंग

सीरीज में पांच विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर जॉर्जिया वारेहम पांच स्थानों की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं, बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनक्स 13वें स्थान और तेज गेंदबाज डेलम किमिसन 8वें स्थान पर आ गई हैं.

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details