शारजाह: विमंस टी-20 चैलेंज का तीसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज शारजाह के स्टेडियम में जारी है. सुपरनोवाज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने 20 ओवर में छह विकेट गंवा कर 146 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया के साथ चमारी अट्टापट्टू उतरीं. दोनों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. सुपरनोवोज ने 89 रनों पर अपा पहला विकेट गंवाया.
Women's T20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स के सामने सुपरनोवाज ने रखा 147 रनों का लक्ष्य - tra vs spn
ट्रेलब्लेजर्स के सामने सुपरनोवाज ने 147 रनों का लक्ष्य रखा.
ओपनिंग पर आई प्रिया पुनिया ने 37 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए. वहीं, दूसरे छोर पर खड़ी चट्टापट्टू ने आक्रमक नजर आईं. चट्टापट्टू ने हरलीन देयोल की गेंद पर हेमलत्ता को कैच थमाने से पहले 48 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 139.58 था.
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं. उन्होंने जेमिमा के साथ पारी को आगे बढ़ाना चाहा लेकिन तभी जेमिमा भी महज एक रन बनाकर गेंदबाज गोस्वामी को ही कैच थमाकर आउट हो गईं. इसके बाद हरमनप्रीत (31) ने कुछ बड़े शॉट लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गईं.