शारजाह:विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
सुपरनोवाज ने टीम में एक बदलाव किया है जबकि ट्रेलब्लेजर्स भी एक बदलाव के साथ फाइनल में उतरी है. सुपरनोवाज ने प्रिया पुनिया को बाहर कर पूजा वस्त्राकर को टीम में शामिल किया है. वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने दयालन हेमलथा की जगह नुजहत परवीन को टीम में शामिल किया है.
इस मैच को जीतने वाली टीम खिताब पर कब्जा करेगी. मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज की नजरें लगातार तीसरे वुमन टी20 चैलेंज खिताब पर हैं.
इस सीजन दोनों टीमें इससे पहले, शनिवार को एक-दूसरे से भिड़ी थी, जहां सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की जबकि स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तानी कर रही हैं. टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेलोसिटी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम का रन रेट भी खराब था.