दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी20 चैलेंज के तीसरे सीजन में क्या कुछ है खास, देखिए VIDEO - Supernovas

डिफेंडिंग चैंपियन सुपरनोवाज की टीम की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी वहीं मिताली राज के अंडर विलोसिटी की टीम होगी इसके अलावा तीसरी टीम है ट्रेलब्लेजर्स जिसकी कमान स्मृति मंधाना के हाथों में होगी.

Women's T20 Challenge: All you need to know
Women's T20 Challenge: All you need to know

By

Published : Nov 3, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 3:12 PM IST

देखिए वीडियो

मुंबई:महिला टी 20 चैलेंज का तीसरा सीजन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा हैं जहां सभी फैंस को देखने को मिलेंगी शीर्ष भारतीय महिला क्रिकेटरों के साथ-साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ियों का जलवा.

बता दें कि ये टूर्नामेंट 4 नवंबर से शारजाह में खेला जाएगा.

कोविड -19 के चलते भारतीय महिला क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद ये पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ी खेलती नजर आएंगी.

बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन सुपरनोवाज की टीम की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी वहीं मिताली राज के अंडर विलोसिटी की टीम होगी इसके अलावा तीसरी टीम है ट्रेलब्लेजर्स जिसकी कमान स्मृति मंधाना के हाथों में होगी.

वैसे तो इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छोड़कर कई देशों के शीर्ष खिलाड़ी मौजूद हैं ऐसे में एक नजर डाल लेते हैं. इस टूर्नामेंट के टॉप 5 भारतीय महिला खिलाड़ियों पर...

मिताली राज (विलोसिटी)

मिताली राज इस साल महिला टी 20 चैलेंज में वेलोसिटी की टीम की कप्तान के रूप में मैदान पर लौटेंगी. 37 वर्षीय इस दिग्गज खिलड़ी ने आखिरी बार मार्च 2019 में एक टी 20I मैच में हिस्सा लिया था. अपने 89 टी20I मैचों में, मिताली ने 37.52 की औसत के साथ 2,364 रन बनाए हैं.

शेफाली वर्मा (विलोसिटी)

टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से एक के रूप में प्रवेश करते हुए, शेफाली वर्मा से विलोसिटी के लिए सभी पावरहिटिंग शॉट्स की उम्मीद लगाई जा सकती है. 16 साल की शेफाली टी-20I में भारत की ओर से खेलने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं. इस साल मार्च में जारी ICC महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 बैट्समैन घोषित किए जाने के बाद शेफाली के फॉर्म को लेकर सभी विपक्षी टीमों को सतर्क हो जाना चाहिए.

जेमिमा रोड्रिग्स (सुपरनोवा)

जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय महिला टीम की सबसे विस्फोटक खिलाड़ी बन गई हैं. मुंबई के 20 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल के टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा रनों के साथ प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट का घोषित किया गया था.

हरमनप्रीत कौर और वॉट

हरमनप्रीत कौर (सुपरनोवा)

हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट में सबसे सफल खिलाड़ी रही हैं और इस बार भी वो अपना तीसरा खिताब जीतने के लिए उत्सुक होंगी. इस अनुभवी ऑलराउंडर का करियर स्मैशिंग रिकॉर्ड्स से सजा हुआ है. वो एक महिला T20I में शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी थी और 100 T20I मैच खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी (पुरुष और महिला) भी थीं.

स्मृति मंधाना (ट्रेलब्लेजर)

महिला टी 20 चैलेंज की सबसे छोटी उम्र की कप्तान स्मृति मंधाना पिछले साल मिली हार का बदला पूरा करने की बेताबी होगी. ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान की यूं तो साल की अच्छी शुरुआत नहीं हुई थी क्योंकि वो टी-20 विश्व कप में खेली गई 4 पारियों में सिर्फ 49 रन बना सकीं थी लेकिन वो वापसी कर खतरनाक साबित हो सकती हैं. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज को अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाने और अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की उम्मीद होगी जो टूर्नामेंट में ट्रेलब्लेजर को अच्छी मुकाम पर पहुंचा सकती है.

स्थान:शारजाह

डेट:4 नवंबर - 9 नवंबर

फाइनल: 9 नवंबर

समय: शाम 7.30 बजे IST (शाम 6.00 बजे यूएई ) और दोपहर 3.30 बजे IST (3.00 बजे यूएई)

स्मृति मंघाना

टीमें:

सुपरनोवास: हरमनप्रीत कौर (C), जेमिमाह रोड्रिग्स (VC), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (WK), शशिकला सिरीडीन, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक

ट्रेलब्लेजर: स्मृति मंधाना (C), दीप्ति शर्मा (VC), पुनम राउत, ऋचा घोष, डी. हेमलता, नुजहत परवीन (WK), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी, नथाकान, डिएंड्रा डोडिन, काशवी गौतम

विलोसिटी:मिताली राज (C), वेदा कृष्णमूर्ति (VC), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (WK), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुष्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणी, लेघ कास्पेरेक, डेनिएला वॉट जहांआरा आलम, एम. अनघा

Last Updated : Nov 3, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details