मुंबई:महिला टी 20 चैलेंज का तीसरा सीजन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा हैं जहां सभी फैंस को देखने को मिलेंगी शीर्ष भारतीय महिला क्रिकेटरों के साथ-साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ियों का जलवा.
बता दें कि ये टूर्नामेंट 4 नवंबर से शारजाह में खेला जाएगा.
कोविड -19 के चलते भारतीय महिला क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद ये पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ी खेलती नजर आएंगी.
बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन सुपरनोवाज की टीम की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी वहीं मिताली राज के अंडर विलोसिटी की टीम होगी इसके अलावा तीसरी टीम है ट्रेलब्लेजर्स जिसकी कमान स्मृति मंधाना के हाथों में होगी.
वैसे तो इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छोड़कर कई देशों के शीर्ष खिलाड़ी मौजूद हैं ऐसे में एक नजर डाल लेते हैं. इस टूर्नामेंट के टॉप 5 भारतीय महिला खिलाड़ियों पर...
मिताली राज (विलोसिटी)
मिताली राज इस साल महिला टी 20 चैलेंज में वेलोसिटी की टीम की कप्तान के रूप में मैदान पर लौटेंगी. 37 वर्षीय इस दिग्गज खिलड़ी ने आखिरी बार मार्च 2019 में एक टी 20I मैच में हिस्सा लिया था. अपने 89 टी20I मैचों में, मिताली ने 37.52 की औसत के साथ 2,364 रन बनाए हैं.
शेफाली वर्मा (विलोसिटी)
टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से एक के रूप में प्रवेश करते हुए, शेफाली वर्मा से विलोसिटी के लिए सभी पावरहिटिंग शॉट्स की उम्मीद लगाई जा सकती है. 16 साल की शेफाली टी-20I में भारत की ओर से खेलने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं. इस साल मार्च में जारी ICC महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 बैट्समैन घोषित किए जाने के बाद शेफाली के फॉर्म को लेकर सभी विपक्षी टीमों को सतर्क हो जाना चाहिए.
जेमिमा रोड्रिग्स (सुपरनोवा)
जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय महिला टीम की सबसे विस्फोटक खिलाड़ी बन गई हैं. मुंबई के 20 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल के टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा रनों के साथ प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट का घोषित किया गया था.