नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद क्रिकेट फैन्स से माफी मांगी है.
मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने आठ मार्च को एमसीजी मैदान को भर दिया और पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारा समर्थन किया. परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा है और इसके लिए मैं वास्तव में आप सब से माफी मांगती हूं. लेकिन जिस तरह से आप सब का समर्थन मिला, उससे मैं बहुत खुश हूं और इस तरह का समर्थन हमें और ऊपर ले जाएगा."
उन्होंने कहा, "इस विश्व कप के दौरान पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ की ओर से किए गए कड़ी मेहनत की मैं प्रशंसा करती हूं. वास्तव में इस युवा टीम पर बहुत गर्व है. अपनी टीम की ओर से मैं आप सबसे वादा करती हूं कि हम कड़ी मेहनत करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे."
बता दें कि मंधाना की खुद की फॉर्म पूरे टूर्नामेंट में अच्छी नहीं थी और उन्होंने चार पारियों में केवल 49 रन ही बनाए थे. जिसके चलते फाइनल में टीम की ओर कोई बल्लेबाज 184 के स्कोर को चेज न कर सकीं.