मेलबर्न: भारतीय महिला टीम बड़े मैचों के दबाव से उबरकर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में नया इतिहास रचने के लिए उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया चार बार टी-20 विश्व कप पर कब्जा कर चुकी है. वहीं भारतीय टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है.
भारत का विश्व कप में अब तक का सफर
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट हासिल किया है. उन्होंने लीग मैच में सबसे पहले मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दे इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दी. वहीं भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से शिकस्त दी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारत को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने ये मैच तीन रनों से जीता. लीग चरण का आखिरी मैच भारत ने श्रीलंका से खेला. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को चारो खाने चीत कर ये मैच सात विकेट से अपने नाम किया. भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहा और इसका फायदा उसे सेमीफाइनल में मिला.