नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज मानसी जोशी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आयी है और वो अगले महीने यूएई में खेली जाने वाली महिला टी20 चैलेंजर का हिस्सा नहीं होंगी.
एक मीडिया हाउस ने शुक्रवार को बताया कि 27 साल की मानसी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आने के बाद देहरादून में आइसोलेशन पर है. वो मुंबई नहीं गई है जहां टी20 चैलेंजर में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ी 13 अक्टूबर को पहुंच गई थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसी की जगह मिताली राज की अगुवाई में वेलोसिटी टीम में 26 साल की तेज गेंदबाज मेघना सिंह को शामिल किया गया है.