दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हरमनप्रीत, स्मृति और मिताली ने महिला टी-20 चैलेंज को सही दिशा में पहला कदम बताया - ट्रेलब्लेजर्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज ने 6 से 11 मई के बिच होने वाले महिला टी-20 चैलेंज को एक सकारात्मक कदम बताया है. ये तीनों भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट की तीन टीमें की कप्तानी करेंगी.

Women T20 Challenge

By

Published : May 5, 2019, 9:00 PM IST

जयपुर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने 6 से 11 मई तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट को युवा प्रतिभाओं के लिए अच्छा मौका बताया है.

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली सोमवार से शुरू हो रहे महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की कप्तानी करेंगी.

आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ वीक के दौरान होने वाले इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत सुपरनोवाज, मंधना ट्रेलब्लेजर्स और मिताली वेलोसिटी टीम की कप्तानी करेंगी.

टूर्नामेंट के पहले मैच में छह मई को सुपरनोवाज का सामना ट्रेलब्लेजर्स, दूसरे मैच में आठ मई को ट्रेलब्लेजर्स का सामना वेलोसिटी से और नौ मई को होने वाले तीसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी से होगा.

मिताली राज

मिताली ने पहले मैच की पूर्वसंध्या पर रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,"ये एक कदम आगे है. ये घरेलू क्रिकेट में हमारी युवा खिलाड़ियों को दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ होने का अवसर प्रदान करता है. जब आपको कम से कम दो मैच मिलते हैं, तो आप कई युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकते हैं. विदेशी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने से उन्हें फायदा हो सकता है."

साथ ही भारतीय कप्तान को उम्मीद है कि अगले साल ये एक पूरी लीग होगी.

उन्होंने कहा,"हमें समझना चाहिए कि कुछ अलग करने के लिए हमें छोटे से शुरुआत करने की जरूरत है. पिछले साल हमारे पास सिर्फ एक मैच था और इस साल उन्होंने एक और टीम को जोड़ा है और ये वन लेग टूर्नामेंट है और हो सकता है कि अगले साल तक हमारे पास पूरी लीग हो."

वहीं ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तान और आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज भारत की स्मृति मंधाना ने कहा है,"ये हमारे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने का एक अच्छा मौका है. टी-20 विश्व कप के 10 महीने पहले हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगी."

हरमनप्रीत कौर

सुपरनोवाज टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आयोजन स्थल की सराहना करते हुए कहा,"जब हम पिछली बार चार-पांच साल पहले यहां खेले थे तब से लेकर अबतक इसमें काफी सुधार हुआ है. टी 20 क्रिकेट के लिए विकेट अच्छी है. हमने आईपीएल में भी टीमों को अच्छा स्कोर बनाते देखा है."

गौरतलब है इस टूर्नामेंट में भारत की महिला क्रिकेटरों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी भाग लेंगी और इसका फाइनल 11 मई को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details