नई दिल्ली : ओडिशा ने गुरुवार को सिरी फोर्ट के डीडीए स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक को 87 रनों से हराकर पहला समर्थनम दृष्टिहीन महिला राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट खिताब जीत लिया. ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर कर्नाटक को इतने ही ओवरों में आठ विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया.
ओडिशा की कप्तान लिना स्वैमन (बी-2) और पद्मिनी टूडु (बी-1) को उनकी शानदार बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार के लिए चुना गया.
पद्मिनी ने 16 रन बनाए जबकि कप्तान लिना ने उपयोगी 33 रनों की पारी खेलने के अलावा विपक्षी टीम की दो बल्लेबाजों को रन आउट भी किया.
लिना ने मैच के बाद कहा, "टीम की खिताबी जीत में अपना अहम योगदान देने से मैं बहुत खुश हूं. हमारे लिए ये शानदार टूर्नामेंट रहा और हमने इसका काफी आनंद उठाया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए मैं क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) को धन्यवाद देती हूं. टूर्नामेंट ने हमें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया है."
कर्नाटक की वर्षा यू (बी-1), ओडिशा की बसंती हासदा (बी-2) और झारखंड की कप्तान गीता महतो (बी-3) को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इससे पहले, ओडिशा के बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चौथी बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया.
ओडिशा ने पहली पहली दो गेंदों पर बसंती और मानु पुर्ती का विकेट गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की और फुला सोरेन तथा लिना की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.