कोलकाता: चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में विंडीज के लिए भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक जमाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शेमरन हेटमायेर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखेंगे.
वो बीते साल विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेले थे लेकिन कमाल नहीं दिखा पाए थे. इस बार उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली में लड़ाई चल रही थी, जिसमें दिल्ली ने उनके लिए 7.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई.
आईपीएल में अब तक एक बार खिताब नहीं जीत पाने वाली दिल्ली ने इस बार फिर एक मजबूत टीम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस सीजन के लिए दिल्ली ने दो बडे़ खिलाड़ियों को नीलामी से पहले ट्रेड किया था और नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदकर अपने पूल में 22 खिलाड़ियों की स्क्वाड बनाई.