दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस विश्वकप में विजेता टीम को मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान - टूर्नामेंट

इस साल के आईसीसी विश्व कप की विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ा इनामी राशी दी जाएगी. इस बार विजेता टीम को 40 लाख डॉलर और फाइनल हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा.

विश्वकप

By

Published : May 17, 2019, 3:27 PM IST

दुबई: इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा. टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली ये अब तक की सबसे बड़ा इनामी राशी है.

आईसीसी के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर जबकि सेमीफाइनल में हार झेलने वाली प्रत्येक टीम को 800,000 डॉलर की इनामी राशी दी जाएगी.

लॉर्ड्स स्टेडियम

टूर्नामेंट में लीग स्तर के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम को इनाम मिलेगा. लीग स्तर के मैच को जीतने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर जबकि लीग स्तर से आगे बढ़ने वाली टीम को एक लाख डॉलर की इनामी राशी प्रदान की जाएगी.

आपको बता दें टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा.

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका

सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे. पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं.

गौरतलब है प्रतियोगिता में केवल 10 टीमें ही भाग ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details