दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंडीज गेंदबाज ओशेन थॉमस की कार का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

ओशेन थॉमस की कार का हाईवे पर एक्सीटेंड हो गया इस हादसे में उनकी का पलट जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

oshane thomas
oshane thomas

By

Published : Feb 18, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:15 PM IST

जमैका: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की कार दुर्घटना शिकार हो गई. इस हादसे के बाद थॉमस को अस्पताल में भर्ती कराना गया.

खबरों के अनुसार अब उनकी हालत अब स्थिर हैं. ओशेन ने वेस्टइंडीज के लिए अपना पिछला मैच 12 जनवरी 2020 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था.

ओशेन थॉमस

23 साल के ओशेन ने विंडीज के लिए 20 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

ओशेन थॉमस

वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के अनुसार, 'हमारी संवेदनाएं ओशाने थॉमस के साथ हैं. हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.'

ये भी पढ़े- VIDEO: सचिन के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, जीता लॉरेस स्पोर्टिंग मूमेंट अवॉर्ड

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट ने भी थॉमस के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है.

ओशेन थॉमस की कार

दरअसल ये हादसा रविवार रात को हुआ जब वे कार से जा रहे थे. हाईवे पर उनकी कार की दूसरी गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई, ये हादसा इतना भयानक था की उनकी कार पलट गई.

ओशेन थॉमस का क्रिकेट करियर

हालांकि अस्पताल ले जाते वक्त ओशेन होश में थे और प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस साल ओशेन आइपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हैं.

साल 2019 में हुई आईपीएल नीलामी में राजस्थान ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था. आईपीएल के पिछले सीजन में ओशेन ने 4 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए थे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details