मैनचेस्टर : इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टॉस में बारिश के कारण देरी हुई. हालांकि बाद में टॉस हुआ और वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दे दिया.
मेजबान टीम ने लंच तक के 13.2 ओवर में 29 रन बनाकर अपना एक विकेट खो दिया है. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को रोस्टन चेज़ ने एलबीडब्ल्यू कर अपनी टीम को पहली सफला दिलाई. बर्न्स एक चौके के साथ 15 रन बनाकर आउट हुए.
आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच विंडीज ने जीत कर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है. विंडीज ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को चार विकेट से हराया था.
गौरतलब है कि मैच से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर आई थी. इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि आर्चर ने कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए बनाए गए बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ दिया है. इस कारण से वे टीम से बाहर कर दिए गए.
अब आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा और इस दौरान उनको दो कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आना होगा उसके बाद ही वे फिर से टीम से दोबारा जुड़ पाएंगे.