ब्रिस्बेन : भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दे पहला स्थान हासिल किया. इसी के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है.
ये भी पढ़े- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत की ऐतिहासिक जीत की तारीफ की
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी. इस टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता और सिडनी में जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच ड्रॉ कराया. इसके बाद ब्रिस्बेन में निर्णायक टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज भी अपने नाम की.
भारत के अब 71.7 प्रतिशत अंक हैं और वह 430 प्वाइंटस के साथ वह पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड हैं जिसके 70 प्रतिशत अंक और 420 प्वाइंटस है. ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत अंकों और 332 प्वाइंटस के साथ तीसरे स्थान पर है.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका की टॉप दो टीमें इस साल जून में लॉडर्स में फाइनल खेलेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को समाप्त हुए चौथे टेस्ट के बाद आईसीसी ने ट्वीट किया, "भारत शीर्ष पर है. गाबा में मिली शानदार जीत के बाद भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गई है."