ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने मंगलवार को कहा कि कप्तान केन विलियमसन संभवत: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत के आसपास अपनी कोहनी की चोट से उबर जाएंगे.
स्टीड ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) विलियमसन और उनके फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद से बात करेगी कि वे अपने इंजरी से उबरने में कोई जल्दबाजी ना करें.
एनजेडसी ने मंगलवार को पुष्ठी की कि केन विलियमसन बाएं कोहनी की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है.
न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के किलाफ 20 मार्च से तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों के बीच 28 मार्च से टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी.
स्टीड ने कहा, "लगभग तीन सप्ताह में यह संभावना है कि केन आईपीएल शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे. हम उसके साथ और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी बात करते रहेंगे और ये भी सुनिश्चित करेंगे कि वे प्रैक्टिस शुरू करने से पहले 100 प्रतिशत फिट हो."
उन्होंने आगे कहा, "हम चाहते हैं केन बिना दर्द के बल्लेबाजी कर सके. हमने वह दृष्टिकोण लिया है, जो यह सुनिश्चित करने के बाद कि उसका शरीर सबसे अच्छी स्थिति में है, यह हमारे लिए सर्वोपरि है. झे उम्मीद नहीं है कि इसके साथ कोई दीर्घकालिक समस्या होगी, बस उन्हें इस समय आराम करने की जरूरत है."
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शाकेल ने इस विलियमसन की चोट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "केन की कोहनी में कुछ समय चोट लगी थी और उसमें अभी तक सुधार नहीं हुआ है. लगातार ट्रेनिंग और तीनों प्रारूपों में खेलने के चलते उन्हें रिकवर होने का पर्याप्त समय नहीं मिला है. हमें लगता है कि उन्हें चोट से उबरने के लिए कुछ आराम और रीहैब से गुजरना होगा."
शाकेल को उम्मीद है कि विलियमसन जल्दी उबर जाएंगे. उनका मानना है कि कीवी कप्तान अगले सप्ताह अपना रीहैब शुरू कर देंगे. शाकेल ने कहा, "टाइम थोड़ा आगे पीछे हो सकता है लेकिन हमें उम्मीद है कि शुरुआती आराम के बाद वह अगले सप्ताह रीहैब शुरू कर सकते हैं."