दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड टेस्ट तक केन विलियमसन की हो सकती है मैदान पर वापसी - टिम साउदी

केन विलियमसन ने कहा है कि वो कूल्हे की चोट से अब उभर रहे हैं और अपनी ट्रेनिंग शुरु कर चुके हैं.

केन विलियमसन

By

Published : Nov 9, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 2:57 PM IST

नेपियर:न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन को 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाने की उम्मीद है. विलियमसन अभी कूल्हे की चोट से उभर रहे हैं. विलियमसन चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

विलियमसन ने कहा,"वास्तव में, कूल्हे में चोट है. ये ठीक हो रहा है जोकि अच्छा है."

केन विलियमसन

उन्होंने कहा,"कूल्हे की चोट से उबरने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत कुछ किया. मैंने हाल में नॉर्दन डिस्ट्रिक के लिए कैंटरबरी के खिलाफ हुए चार दिवसीय मैच में भी हिस्सा लिया है. इस सीरीज में और पहले टेस्ट में अभी थोड़ा गैप है, इसलिए मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं."

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है.

इसके बाद दोनों टीमें 21 से 25 नवंबर तक बे ओपल में पहला टेस्ट मैच खेलेगी. दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक सेडन पार्क में खेला जाएगा.

Last Updated : Nov 9, 2019, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details