दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तान कोहली ने कहा- विलियम्सन और मेरी मानसिकता एक जैसी है

टीम इंडिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है.

Kohli
Kohli

By

Published : Feb 2, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:48 PM IST

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की तारीफ करते हुए कहा है कि उन दोनों में काफी समानताएं हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.

ट्वीट

कप्तान कोहली को इस मैच में आराम दिया गया था. वहीं, विलियम्सन भी चोटिल थे और वो इस मैच में नहीं खेले थे. मैच के दौरान दोनों कप्तान हल्के-फुल्के अंदाज में एक-दूसरे से बातें करते दिखे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली

कोहली से मैच के बाद विलियम्सन से उनकी बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"विलियम्सन और मेरी मानसिकता एक जैसी है और हम एक जैसी ही सोच भी ररखते हैं. मझे लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट सही हाथों में है."

ट्वीट

उन्होंने कहा,"टीम का नेतृत्व करने के लिए वो बिल्कुल सही आदमी हैं. मैं उनको भविष्य और वनडे सीरीज के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. न्यूजीलैंड टीम दुनिया की ऐसी टीम है जिसका खेल सबको देखना पसंद है और जिसके खिलाफ खेलना भी पसंद है."

इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details