दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए विलियम्सन और बोल्ट को आराम - केन विलियम्सन

श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी 20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियम्स और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है. सीरीज के दौरान 3 टी20 मैच खेले जाएंगे.

rested

By

Published : Aug 20, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:24 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियम्स और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है. विलियम्सन की गैर-मौजूदगी में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी मेहमान टीम की कप्तानी करेंगे.

केन विलियम्स और ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें फिलहाल, दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मैच में मेजबान टीम ने 6 विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा मैच 22 अगस्त से शुरू होगा.

मेहमान टीम ने दोबारा फिट हो चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट को भी आगामी सीरीज के लिए मौका दिया है.

यह भी पढे़- युवराज ने शोएब अख्तर की Twitter पर उड़ाई खिल्ली

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविल लार्सन ने कहा, "केन और ट्रेंट ने हाल ही में हुए विश्व कप में बहुत बड़ा रोल निभाया था और आगे हमें कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है जिसके कारण हमें उन्हें आराम देना चाहते हैं."

स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर, टॉड एस्टल और इश सोढ़ी को भी मेहमान टीम में जगह दी गई है. सीरीज का पहला टी-20 मैच एक सितंबर को खेला जाएगा.

टीम : टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, सेथ रेंस, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर ), इश सोढ़ी, रॉस टेलर.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details