दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑफ स्टंप के बाहर दरार पर गेंद करने की कोशिश करेंगे : लायन - Gaba Test

गेंदबाज नाथन लायन ने कहा है कि ऋषभ पंत मेरे खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करता है और मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हूं.

गेंदबाज नाथन लायन
गेंदबाज नाथन लायन

By

Published : Jan 16, 2021, 3:26 PM IST

ब्रिस्बेन:ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने कहा है कि गाबा में भारत के साथ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में वह ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी दरार पर निशाना बनाकर वहां गेंदबाजी करके फायदा उठाना चाहते हैं. अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे लायन की नजरें इस सीरीज में 400 विकेट लेने पर है. उन्होंने रोहित शर्मा को आउट करके अपना 397वां विकेट पूरा किया है.

लायन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, "पिच कल (पहले दिन) ही तीसरे दिन जैसी लग रही था. इसमें कुछ दरारें नजर आ रही थी, इसलिए मैंने इसे निशाना बनाने की कोशिश की. मैं आमतौर पर टिम पेन के दाएं दस्ताने पर गेंद करता हूं, जोकि ऑफ स्टंप के बाहर लगभग एक फीट की दूरी पर है. इस विकेट पर अच्छी दरारें हैं, इसलिए उम्मीद करता हूं कि यहां से मुझे कुछ मदद मिल सकती है."

गेंदबाज नाथन लायन

लायन ने कहा कि वह ऋषभ पंत के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हैं.

जो रूट ने जड़ा करियर का चौथा टेस्ट दोहरा शतक, बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, "ऋषभ मेरे खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करता है और मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हूं. उनके साथ प्रतिस्पर्धा हमेशा से शानदार रहा है."

ऋषभ पंत

लायन के माता पिता भी गाबा में उनका 100वां टेस्ट मैच देख रहे हैं. उन्होंने कहा बायो बबल के कारण वह अपने माता पिता से नहीं मिल सकते हैं.

लायन ने कहा, "मैं अपने माता पिता तथा सभी दोस्तों के साथ डिनर पर जाना चाहता था, लेकिन बायो बबल के कारण यह संभव नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details