दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान क्रिकेट को लग सकता है बड़ा झटका, गेंदबाजी कोच वकार यूनिस दे सकते हैं इस्तीफा - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि अगर वो निर्धारित टारगेट को हासिल नहीं कर पाए तो वो बोर्ड को अपनी इस्तीफा भी सौंप सकते हैं.

Pakistan Bowling Coach Waqar Younis
Pakistan Bowling Coach Waqar Younis

By

Published : Mar 21, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 2:47 PM IST

हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ तीन साल का अनुबंध करने वाले वकार ने कहा कि वह एक साल के बाद गेंदबाजी कोच के रूप में अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.

टेस्ट करियर

खुद की समीक्षा करेंगे यूनिस

उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ''मैं एक साल के बाद खुद की समीक्षा करूंगा और मैं इसे स्पष्ट कर दूं, अगर मुझे लगता है कि मैं नौकरी के लिए अच्छा नहीं हूं और मैं इसके लिए न्याय नहीं कर रहा हूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

''मेरे पास तीन साल का अनुबंध है मेरे मन में कुछ लक्ष्य हैं और मैं युवा तेज गेंदबाजों की मदद करना चाहता हूं.

उन लोगों को नजरअंदाज करूंगा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

"जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, मेरी योजना टेस्ट क्रिकेट के लिए एक व्यवस्थित गेंदबाजी आक्रमण तैयार करने और सफेद गेंद प्रारूपों के लिए एक रोटेशन नीति रखने की है. उन लोगों को चुनें जो फॉर्म में हैं." उन्होंने कहा कि पिछले अक्टूबर में गेंदबाजी कोच का पद संभालने के बाद वो संतुष्ट थे.

पिछले चार सत्रों की तुलना में इस साल PSL से होगी ज्यादा कमाई : PCB

"हमें शाहीन शाह, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन जैसे कुछ युवा तेज गेंदबाज मिले हैं और हम अधिक प्रतिभा देख रहे हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उन लोगों को नजरअंदाज करूंगा जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था."

Last Updated : Mar 21, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details