दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'वीजा आश्वासन नहीं मिलने पर भारत से टी20 विश्व कप कहीं और कराने की मांग करते रहेंगे' - Push For T20 World Cup's Relocation In Absence Of Visa Assurance From India

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि भारत जब तक आगामी टी20 विश्व कप के लिए उसकी टीम, प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा देने का लिखित आश्वासन नहीं देता, वे टूर्नामेंट यूएई में कराने की मांग करते रहेंगे.

Ehsan Mani
Ehsan Mani

By

Published : Feb 20, 2021, 7:00 PM IST

कराची: लाहौर में पीसीबी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में मनी ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी को अपने विचारों से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा, ''ये बिग थ्री की मानसिकता बदलने की जरूरत है. हम सिर्फ राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं बल्कि अपने प्रशंसकों, अधिकारियों और पत्रकारों के लिए भी वीजा मिलने की लिखित गारंटी मांग रहे हैं.''

टी20 विश्व कप

मनी ने कहा, ''हमने आईसीसी से कह दिया है कि हमें मार्च के आखिर तक लिखित आश्वासन चाहिये ताकि पता चल सके कि आगे क्या करना है वरना हम विश्व कप भारत की बजाय यूएई में कराने की मांग पर कायम रहेंगे.''

टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है. मनी ने कहा कि वे पाकिस्तान के पूरे दल के सुरक्षा के इंतजामात पर भी बीसीसीआई से लिखित आश्वासन चाहते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री और बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान यदि उनका कार्यकाल बढाते हैं तो वो इस पद पर बने रहने के लिये तैयार हैं. मनी का तीन साल का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो जाएगा लेकिन उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि वो इसमें विस्तार के लिये तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- PSL के आगाज से पहले एक खिलाड़ी पाया गया कोविड-19 पॉजिटिव

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष मनी ने कहा, ''मैने कभी ये पद नहीं मांगा था और ना ही प्रधानमंत्री से इस बारे में बात की. उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी और मैने इसे निभाने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश की.'' उन्होंने कहा कि वो अपने काम से संतुष्ट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details