दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Aus vs Ind: ऑस्ट्रेलिया को झटका... पुकोवस्की बाक्सिंग डे टेस्ट से हुए बाहर - Will Pucovski

चोट के कारण विल पुकोवस्की पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे और अब दूसरे टेस्ट तक भी वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. कनकशन के कारण अब पुकोवस्की को अपना पदार्पण करने में समय लगेगा.

विल
विल

By

Published : Dec 21, 2020, 9:27 PM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की 26 दिसंबर से यहां भारत के खिलाफ शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट (बॉक्सिंग डे) से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके साथी बल्लेबाज जो बर्न्‍स इस टेस्ट में खेलेंगे. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुकोवस्की को पहल अभ्यास मैच में सिर में गेंद लगी थी और फिर वह कनकशन के कारण मैच से बाहर हो गए थे.

जो बर्न्‍स और विल

यह भी पढ़ें- यूरोपियन टूर गोल्फ ऑफ द ईयर चुने गए ली वेस्टवुड

चोट के कारण वह पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे और अब दूसरे टेस्ट तक भी वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. कनकशन के कारण अब पुकोवस्की को अपना पदार्पण करने में समय लगेगा. पुकोवस्की अब तक नौ बार कनकशन का शिकार हो चुके हैं.

ओपनर बर्न्‍स को बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने को हरी झंडी मिल गई है. बर्न्‍स को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की एक तेज गेंद उनके कोहनी पर लगी थी, जिसके कारण वह काफी तकलीफ में दिखे थे.

चोट के बावजूद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी थी और नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी. बर्न्‍स की चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही है और दूसरे टेस्ट में खेलेंगे.

जो बर्न्‍स और विल

यह भी पढ़ें- वाइफ के जन्मदिन के मौके पर हिटमैन ने लिखा रोमांटिक पोस्ट

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए डेविड वार्नर का भी खेलना तय लग रहा है. वार्नर अगर फिट होकर लौटते हैं तो वह बर्न्‍स के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वार्नर शनिवार को ही सिडनी से मेलबर्न पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details