सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में विल पुकोवस्की की उपलब्धता को लेकर फैसला लेने में विलंब होगा ताकि इस सलामी बल्लेबाज को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिल सके.
पुकोवस्की के कंधे की हड्डी आंशिक रूप से खिसक गई है. सीए ने कहा कि पुकोवस्की के कंधे में चोट है और उनके कंधे का जोड़ आंशिक रूप से खिसक गया है.
सीए के प्रवक्ता ने कहा, "वह अगले दो दिन आराम और रिहैबिलिटेशन में रहेगा. उसके बाद ही चौथे टेस्ट में उसने खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा."