दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर - विल पुकोवस्की news

सीए के प्रवक्ता ने कहा, "विल पुकोवस्की अगले दो दिन आराम और रिहैबिलिटेशन में रहेगा. उसके बाद ही चौथे टेस्ट में उसने खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा."

Australian team
Australian team

By

Published : Jan 12, 2021, 3:32 PM IST

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में विल पुकोवस्की की उपलब्धता को लेकर फैसला लेने में विलंब होगा ताकि इस सलामी बल्लेबाज को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिल सके.

पुकोवस्की के कंधे की हड्डी आंशिक रूप से खिसक गई है. सीए ने कहा कि पुकोवस्की के कंधे में चोट है और उनके कंधे का जोड़ आंशिक रूप से खिसक गया है.

सीए के प्रवक्ता ने कहा, "वह अगले दो दिन आराम और रिहैबिलिटेशन में रहेगा. उसके बाद ही चौथे टेस्ट में उसने खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा."

पुकोवस्की को भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन दाहिने कंधे में चोट लगी जब भारतीय पारी के 86वें ओवर में उन्होंने गेंद को डाइव लगाकर रोका. इसके बाद वह कुछ देर कंधा पकड़कर बैठ गए.

विल पुकोवस्की

ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी उनकी मदद को आए और ओवर के आखिर में वह मैदान से चले गए.

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में दस रन पर आउट हो गए. पिछले महीने अभ्यास मैच के दौरान वह कनकशन (सिर की चोट) का शिकार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details