दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

...तो अब पाकिस्तान कहेगा, 'जीतेगा भाई जीतेगा...इंडिया जीतेगा' - क्रिकेट विश्वकप

भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्वकप में 16 जून को भिड़ी थी. बाकी बचे हुए विश्व कप मैचों को देखें तो एक बार फिर विश्वकप सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने - सामने हो सकती है लेकिन उसके लिए पाकिस्तानी टीम को भारत पर निर्भर रहना होगा. वो इसलिए क्योंकि 30 जून को अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हराती है तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राहें आसान हो जाएंगी.

Pak Fans

By

Published : Jun 27, 2019, 3:23 PM IST

मैनचेस्टर : 2019 विश्वकप अब पूरा खुला हुआ है. ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. बाकी के तीनों स्थानों के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

देखिए वीडियो
विश्वकप में 33 मैच हो जाने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें सेमीफाइनल में पहुंचने की बढ़ गई हैं. भारतीय टीम का इस विश्वकप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. भारत ने 5 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है और 1 मैच रद्द हुआ है. भारतीय टीम के 9 अंक और वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.
पाकिस्तान के खिलाड़ी
भारत को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दो मैच और जीतने हैं. टीम को अभी वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है. अगर भारत ये सभी मैच जीतता है तो वो टेबल में टॉप पर रहेगा. इस स्थिति में भारत का पाकिस्तान से सेमीफाइनल में मुकाबला हो सकता है.

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराकर की थी. उसके बाद पाकिस्तान को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले दो मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराकर टीम ने वापसी की है.

विश्वकप 2019 की अंकतालिका
पाकिस्तान को दो मैच और खेलने है और अगर ये दोनों मैच जीतते हैं तो पाकिस्तान के 11 अंक हो जाएंगे. 11 अंको के साथ क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को इन चीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
पाकिस्तान को इंतजार करना होगा कि इंग्लैंड अपने बचे हुए दो में से एक मैच हारे. वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश भी कम से कम एक-एक मैच हारें. न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार जाए और पाकिस्तान के बराबर या उससे कम रनरेट पर तालिका में रहे.पाकिस्तान के शानदार फॉर्म और संतुलन को देखते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए चौथी टीम के रूप में पाकिस्तान की संभावनाए अधिक है. ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जुलाई को हमें एक और भारत- पाक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details