मैनचेस्टर : 2019 विश्वकप अब पूरा खुला हुआ है. ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. बाकी के तीनों स्थानों के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
...तो अब पाकिस्तान कहेगा, 'जीतेगा भाई जीतेगा...इंडिया जीतेगा' - क्रिकेट विश्वकप
भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्वकप में 16 जून को भिड़ी थी. बाकी बचे हुए विश्व कप मैचों को देखें तो एक बार फिर विश्वकप सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने - सामने हो सकती है लेकिन उसके लिए पाकिस्तानी टीम को भारत पर निर्भर रहना होगा. वो इसलिए क्योंकि 30 जून को अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हराती है तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राहें आसान हो जाएंगी.
Pak Fans
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराकर की थी. उसके बाद पाकिस्तान को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले दो मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराकर टीम ने वापसी की है.