दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खाली स्टेडियमों में खेलने को लेकर बोले नीशम, कहा- इसका आदी होना होगा - कोरोनावायरस

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम को लगता है कि अगर खाली स्टेडियमों में खेलना ही क्रिकेट की वापसी का एक मात्र तरीका है तो खिलाड़ियों को इसका आदी होना जाना चाहिए.

New Zealand all-rounder  James Neesham
New Zealand all-rounder James Neesham

By

Published : May 18, 2020, 10:21 AM IST

Updated : May 18, 2020, 3:01 PM IST

क्राइस्टचर्च : कोरोनावायरस के कारण फैली मौजूदा स्थिति को देखते हुए क्रिकेट कब वापस लौटेगा, ये कहना मुश्किल है और इसी कारण इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

खिलाड़ियों को इसका आदी होने पड़ेगा

नीशम ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, ''निश्चित तौर पर सभी चीजों को मानते हुए आप मैदान पर दर्शकों को देखना चाहते हो. इससे मैच में काफी मजा आता है लेकिन आपको जो स्थिति दी जा रही आपको उसे मानना होगा. अगर स्थिति आपसे कहती है कि आपको बिना दर्शकों के खेलना है तो मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को इसका आदी होने पड़ेगा."

कोविड-19 के कारण कई क्रिकेट बोर्ड को वित्तीय तौर भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अप्रैल में ही अपने 80 फीसदी स्टाफ को हटाने का फैसला किया था.

खाली स्टेडियमों में क्रिकेट खेलनी पड़े तो खेलेंगे

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

नीशम ने कहा, "सच्चाई ये है कि कई सारे बोर्ड के सामने यह चुनौती है कि वो मैचों से आने वाली आय के बिना काम काज चलाएं. इसलिए हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम खेल को जितनी अच्छी स्थिति में ला सकते हैं उतनी अच्छी स्थिति में लेकर आएं और अगर इसके लिए खाली स्टेडियमों में क्रिकेट खेलनी पड़े तो खेलेंगे."

Last Updated : May 18, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details