दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शास्त्री को एनसीए में जिम्मेदारी दी जाएगी : गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में एक सिस्टम बनाया जाएगा ताकि मुख्य कोच रवि शास्त्री ज्यादा से ज्यादा समय इसमें बिता सकें.

By

Published : Oct 31, 2019, 9:26 PM IST

Ganguly

कोलकाता : गांगुली ने एनसीए के अधिकारियों के साथ उस प्रस्तावित भूमि का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नई अकादमी बनने वाली है.

रवि शास्त्री एनसीए में बिताएंगे समय

बीसीसीआई बेंगलुरू में ही एक बड़े भू-भाग पर एक शानदार क्रिकेट एकादमी बना रहा है. गांगुली और अन्य नए सदस्यों ने बुधवार को एनसीए के प्रमख राहुल द्रविड़ और अन्य सदस्यों से मुलाकात की.

अध्यक्ष सौरव गांगुली

गांगुली ने कहा, "हम एक सिस्टम बनाना चाहते हैं, रवि जब तक कोच हैं तब तक वो वहां अधिक से अधिक समय बिता सकते हैं. राहुल यहां पर है. हम यहां पर एक अच्छा सेंटर बनाने की कोशिश करेंगे."


एनसीए कैसे काम करता हैं

राहुल (द्रविड़) वहीं हैं, पारस महाम्ब्रे (भारत अंडर -19 और ए कोच) हैं. भरत अरुण (भारत के कोच) "हम कोशिश करेंगे और इसे अच्छा केंद्र बनाएंगे, लेकिन वास्तव में एनसीए बहुत काम करता है. जब आप वहां जाते हैं तो आपको एहसास होता है कि वे कितनी मेहनत करते हैं."

फारुख इंजीनियर के बयान पर भड़की अनुष्का शर्मा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बताई सच्चाई

गांगुली ने अपने एनसीए दौरे को लेकर कहा, "वो एनसीए के प्रमुख हैं. वास्तव में मैं जानना चाहता था कि एनसीए कैसे काम करता हैं. हम एक नई एनसीए बना रहे हैं. मैं उन सभी से अलग-अलग मिला हूं. मुझे लगता है कि वे एनसीए में काफी काम करते हैं."

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी


जूनियर और सीनियर टीमों के प्रदर्शन में दिखता है

उन्होंने कहा, बहुत सारा काम एनसीए में चल रहा है. ये बेंगलुरु शहर के बीचो बीच है. केएससीए (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) बहुत मदद करता है. वे सुविधाओं का उपयोग करते हुए बीसीसीआई से एक पैसा भी नहीं लेते हैं.

दिल्ली में मैच खेलने से रोहित शर्मा को नहीं है कोई शिकायत

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "उन्होंने एनसीए के साथ बहुत अच्छा काम किया है और ये जूनियर और सीनियर टीमों के प्रदर्शन में दिखता है. अंतरिक्ष जितना बड़ा होगा उतना अच्छा होगा. इसलिए उम्मीद है कि एनसीए बहुत अधिक बड़ा हो जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details