नई दिल्ली : डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 के फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था.
हमने कई करीबी मुकाबले जीते
हैदराबाद ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वॉर्नर ने कहा, " आईपीएल में मेरा सबसे यादगार क्षण 2016 का है जब हमने खिताब जीता था. हमारे लिए ये एक अच्छा टूर्नामेंट था और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हमने कई करीबी मुकाबले जीते थे. इसने टीम के अंदर एक आत्मविश्वास की भावना जगाने में मदद की. इसका सारा श्रेय हमारे कोच और टीम मेंटर को जाता है."
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में हैदराबाद ने सात विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया था.इसमें कप्तान वार्नर का 69 और बेन कटिंग का 15 गेंदों पर खेली गई 39 रनों की पारी शामिल थी.