इंदौर: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि अगर वे टेस्ट में लगातार रन करते रहे तो वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं. रहाणे ने अपना अंतिम वनडे मैच फरवरी-2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था.
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. रहाणे ने यहां मंगलवार को कहा, "मुझे बस टेस्ट में अच्छा करने की जरूरत है. मुझे लगातार रन करने हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वनडे टीम में वापसी कर सकता हूं."
उन्होंने कहा, "ये सिर्फ अपने आप पर विश्वास करने और आत्मविश्वास रखने की बात है. मुझे वर्तमान में बने रहने से मदद करेगी. मैं अगर टेस्ट में रन कर सका तो मैं निश्चित तौर पर वनडे में वापसी कर सकता हूं."
आपको बता दें कि रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे खेले हैं और 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं. वनडे में रहाणे ने तीन शतक और 24 अर्धशतक जमाए हैं.
भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 है और बांग्लादेश से पहले उसने अपने घर में ही दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है. रहाणे ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम बांग्लादेश को टेस्ट में हल्के में नहीं लेगी.