सिडनी: विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पदार्पण करने और गुरुवार को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अर्धशतक (62 रन) बनाते हुए चुनौतियों का सामना किया.
ये भी पढ़े:कनकशन के बाद डेब्यू करने वाले विल पुकोवस्की ने कहा- ये रोलर कोस्टर की तरह था
विल पुकोवस्की ने मैच के दौरान मिली चुनौतियों के बारे में कहा, "मुझे पता था कि भारतीय गेंदबाज मेरे पीछे आऐंगे. मुझे ऐसा लगा कि मैंने कई बार इस तरह की परिस्थियों को अच्छी तरह से संभाला है और शायद अन्य समय में मैं अपने जोन से बाहर आ गया था."
वहीं पुकोवस्की ने आगे कहा, "जैसा कि आपने कहा, ये एक रोलर-कोस्टर की तरह हो गया था, लगभग एक महीने पहले मुझे चोट लगी और फिर मैं कई अलग-अलग डॉक्टरों से मिला, ऐसा लगता है, जैसे कि थोड़ा स्पष्टता हासिल करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, हां, सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हम इसमें कामयाब रहे और जाहिर तौर पर खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखा और फिर मैं चयन के लिए भाग्यशाली भी रहा. लेकिन हां, ये भयानक था."
ये भी पढ़े:पुकोवस्की ने 'विशेष' टेस्ट पदार्पण पर अश्विन को सबसे बेजोड़ गेंदबाज करार दिया
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच सिडनी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. जहां पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खेकर 166 रन बनाए.