दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल-13 में पंत के संघर्ष का कारण उनकी फिटनेस : मूडी - विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिस स्थिति में आईपीएल शुरू होने से पहले यूएई पहुंचे थे वो बहुत अच्छी नहीं थी और इसलिए वो इस आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

Tom Moody
Tom Moody

By

Published : Nov 1, 2020, 7:41 PM IST

दुबई : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 10 मैचों में 30.44 की औसत से अब तक 274 रन बनाए हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 112.29 का ही रहा है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ

मूडी ने एक क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, "पंत जिस स्थिति में यूएई पहुंचे वो बहुत अच्छी नहीं थी, क्योंकि फिटनेस के लिहाज से ये काफी खराब थी. मेरी समझ के मुताबिक जिस स्थिति में उन्हें होना चाहिए था, वह उस स्थिति में नहीं हैं."

उन्होंने कहा, "मैं इस बात को मानता हूं कि हर कोई लॉकडाउन में था और कुछ चुनौतियां इस दौरान रहीं, लेकिन मेरे हिसाब से कोई भी बहाना नहीं चल सकता. हम 70 या 80 के दशक में नहीं खेल रहे हैं." 55 वर्षीय मूडी ने मूडी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उदाहरण देते हुए बताया कि बाकी खिलाड़ियों को फिटनेस के बारे में उनसे सीखना चाहिए.

ऋषभ पंत

जानिए कौन बना महिला टी20 चैलेंज का प्रायोजक ?

मूडी ने कहा, "जब तैयारी की बात आती है तो भारतीय टीम में विराट कोहली जैसा रोल मॉडल है और इसलिए बहाने के लिए कोई जगह नहीं है. मेरे ख्याल से पंत का न चलना न सिर्फ शारीरिक तौर पर, बल्कि मानसिक तौर पर भी आपकी लय खराब करता है और फिर वह चोटिल हो जाते है."

पंत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details