दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, स्मिथ एक छोर पर डटे हुए - वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान जेसन होल्डर का ये फैसला गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

Toss

By

Published : Jun 6, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 5:10 PM IST

नॉटिंघम : ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर 3 रन, कप्तान एरोन फिंच 6, उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट हुए.
ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना ही आउट हुए. मार्कस स्टॉयनिश 19 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर से स्टीव स्मिथ टिके हुए हैं वो 53 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ एलेक्स कैरी दे रहे हैं जिन्होंने 40 गेंद में 27 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम


वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 2, ओशेन थॉमस, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है और दोनों ही अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को जबकि आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया था.

वेस्टइंडीज ने इस मैच में डैरेन ब्रावो की जगह ऐविन लुइस को अंतिम एकादश में शामिल किया है. आस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

टीमें

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, ऐविन लुइस, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशाने थॉमस, शेल्टन कोटरेल.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.

Last Updated : Jun 6, 2019, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details