दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवींद्र जडेजा 8 विकेट लेते ही बनाएंगे टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड - wi vs ind

22 अगस्त को एंटिगा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में अगर रवींद्र जडेजा आठ विकेट विकेट ले लेते हैं तो वे अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लेंगे.

जडेजा

By

Published : Aug 20, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:26 PM IST

एंटिगा :भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिला दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटिगा में 22 अगस्त को खेलना है. ऐसे में रवींद्र जडेजा एक नया कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. वे अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ आठ विकेट दूर हैं.

अगर वे आठ विकेट लेते हैं तो वे 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 10वें भारतीय क्रिकेटर बना जाएंगे. साथ ही अगर एंटिगा में वे आठ विकेट ले लेते हैं तो वे आर अश्विन के बाद सबसे तेजी से अपने 200 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. आपको बता दें कि आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पांचवें स्थान पर हैं.

रवींद्र जडेजा
गौरतलब है कि भारतीय टीम इन दिनों विंडीज दौरे पर है. उन्होंने वनडे और टी-20 सीरीज खेल ली है और उसमें वे जीत भी हासिल कर चुके हैं. कैरेबियाई टीम को भारत ने वनडे सीरीज में वाइटवॉश कर दिया था वहीं टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया था.इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए हैं. विराट कोहली एक दशक में 20,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विंडीज के खिलाफ वनडे में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए विलियम्सन और बोल्ट को आराम

साथ ही 30 वर्षीय कोहली ने सौरव गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. वहीं, टी-20 में रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है. रोहित ने गेल को सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पीछे छोड़ा है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details