दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहले टेस्ट के बाद विंडीज हो गई थी रक्षात्मक : वॉल्श - वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श

पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का मानना है कि इंग्लैंड ने अच्छी क्रिकेट खेली. उनके पास कुछ शीर्ष स्तरीय गेंदबाज हैं.

Former West Indies captain Courtney Walsh
Former West Indies captain Courtney Walsh

By

Published : Jul 29, 2020, 6:24 PM IST

लंदन : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को लगता है कि साउथैम्पटन में पहला मैच जीतने के बाद जेसन होल्डर की कप्तानी वाली विंडीज टीम रक्षात्मक हो गई थी और इसी कारण वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 की बढ़त लेने के बाद भी 1-2 से हार गई. विंडीज ने साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन वो अगले दो मैच हार गई.

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

वॉल्श ने एक स्पोर्टस चैनल से कहा, "वो लोग शायद सोच रहे होंगे कि हम 1-0 से आगे हैं तो हम रक्षात्मक खेलते हैं और अगले दो मैच न हारें यह कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि इससे इंग्लैंड को फायदा मिला, खासकर आखिरी मैच में जहां इतिहास सामने खड़ा था."

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (टेस्ट सीरीज)

उन्होंने कहा, "दो बार टॉस जीतना और बल्लेबाजी न करना, यह अच्छा सवाल है जिसका उन्हें जबाव देना होगा, मुझे लगता है कि इसका उन्हें खामियाजा उठाना पड़ा."

पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श

महान तेज गेंदबाज ने कहा, "लेकिन आप इंग्लैंड से श्रेय नहीं ले सकते. उन्होंने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली. उनके पास कुछ शीर्ष स्तरीय गेंदबाज हैं. ब्रॉड दूसरे टेस्ट में अहम समय पर आए और उन्होंने उस लय को बरकरार रखा. एक बार जब इंग्लैंड को लय मिल गई तो वो हावी हो गई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details