लंदन : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को लगता है कि साउथैम्पटन में पहला मैच जीतने के बाद जेसन होल्डर की कप्तानी वाली विंडीज टीम रक्षात्मक हो गई थी और इसी कारण वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 की बढ़त लेने के बाद भी 1-2 से हार गई. विंडीज ने साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन वो अगले दो मैच हार गई.
वॉल्श ने एक स्पोर्टस चैनल से कहा, "वो लोग शायद सोच रहे होंगे कि हम 1-0 से आगे हैं तो हम रक्षात्मक खेलते हैं और अगले दो मैच न हारें यह कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि इससे इंग्लैंड को फायदा मिला, खासकर आखिरी मैच में जहां इतिहास सामने खड़ा था."