गाबा : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बॉल टैपरिंग मामले में बैन झेलने के बाद वापसी करते हुए शानदार फॉर्म में दिखे लेकिन गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां होने के बावजूद वो सिर्फ चार रन ही बना सके.
यासिर शाह ने स्मिथ को बोल्ड आउट करके ड्रेसिंग रूम की तरफ सात नंबर का इशारा किया. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ये सातवां मौका था जब पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह ने स्मिथ को आउट किया. इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को 8 बार अपना शिकार बनाया है.