नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते खेल की दुनिया पर खासा असर पड़ता नजर आ रहा है जिसके चलते सभी को अपने घरों में बंद रहना पड़ा और सभी गतिविधियां रोक दी गई. हालांकि माहौल सुधरा और अब 8 जुलाई को कोरोना वायरस के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाना है जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इसी बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लग गया है.
टीम के कोच फिल सिमंस खुद आइसोलेट हो गए है. दरअसल हाल ही में वो एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, इसके बाद उन्होंने होटल में खुद को आइसोलेट कर लिया. सिमंस अब तभी टीम से जुड़ सकते हैं, जब उनके दो कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आएंगे.
हालांकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का कहना है कि सिमंस की गैर मौजूदगी से सीरीज के लिए टीम की तैयारियों को कोई नुकसान नहीं होगा.