हैदराबाद :आईपीएल 2020 का 44वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में विराट कोहली की टोली हरे रंग की जर्सी में नजर आएगी. आपको बता दें कि हर सीजन ये टीम एक बार ग्रीन जर्सी जरूर पहनती है. आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- पंजाब के गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हुए युवराज सिंह, जमकर की तारीफ
2011 के सीजन से ही ये टीम हर सीजन एक बार हरी जर्सी पहन कर उतरती है. पिछले साल वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हरी जर्सी में दिखे और 2018 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये रंग पहना था. इस बार सुपर संडे के मौके पर वे चेन्नई के खिलाफ ये जर्सी पहनने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जर्सी को पहनने के पीछे का कारण क्या है?