अहमदाबाद :भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को शानदार फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की संभावना के सवाल पर कहा कि वाशिंगटन सुंदर के अच्छा खेलने पर अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है.
भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला से शुरू होगी.
उन्होंने कहा, "वाशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. एक ही तरह के दो खिलाड़ी टीम में नहीं हो सकते. यानी सुंदर के बहुत ही खराब फॉर्म में रहने पर ही यह संभव होगा."
कोहली ने कहा, "सवाल पूछते समय कुछ तर्क भी होना चाहिए. आप बताओ कि मैं अश्विन को कहां रखूं. टीम में उसके लिए कहां जगह बनती है. वाशिंगटन पहले ही से टीम में है. सवाल पूछना आसान है लेकिन पहले खुद भी उसका तर्क पता होना चाहिए."