अबू धाबी: किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर सुनील नरेन ने कहा कि अंतिम ओवर में जब गेंद हवा में गई तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने गलती कर दी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के एक रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रनों से हरा दिया.
नरेन ने मैच के बाद कहा, "जब आखिरी गेंद हवा में ऊपर गई, तो मुझे लगा कि मैं बाहर गेंदबाजी करने जा रहा हूं. मैंने इसे वाइड कर दी, लेकिन फिर मुझे लगा कि मैंने गलती कर दी है."
पंजाब के गेंदबाजों ने पहले कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बनाने दिए. इस लक्ष्य को पंजाब हालांकि हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी.
उन्होंने कहा, "ये सही नहीं है (मेरे लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना) लेकिन किसी को ऐसा करना होगा. मैं इसे अतीत में करने के आदी हूं. सांसें धड़कती रहती है, मैं शांत रहता हूं."
नरेन ने पारी का 18वां ओवर फेंका और सिर्फ दो रन दिए. 19वें ओवर में प्रसिद्ध ने छह रन दिए और प्रभसिमरन सिंह के अलावा पंजाब के सैट बल्लेबाज राहुल का विकेट ले लिया. आखिरी ओवर में नरेन ने पंजाब को 14 रन नहीं बनाने दिए.