हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी की खबर जैसे ही पता चली, हर किसी के मन में यही सवाल उठने लगा कि उनकी शादी आखिरी हो किससे रही है. कई लोगों ने कहा कि अनुपमा परमेस्वरम से शादी होगी तो कई लोग कहने लगे कि संजन गणेशन उनकी दुल्हन बनेंगी.
अब हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा है कि संजना से ही बुमराह शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी गोवा में 14 मार्च को होगी. हालांकि दोनों की शादी की खबर सामने आने के बाद जसप्रीत बुमराह के मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और संजना का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.