दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह-संजना की शादी की खबरों के बीच सूर्यकुमार का Tweet तेजी से हो रहा है वायरल - IPL latest news

जसप्रीत बुमराह और संजना गोवा में 14 मार्च को शादी करने वाले हैं.

सूर्यकुमार
सूर्यकुमार

By

Published : Mar 12, 2021, 8:43 AM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी की खबर जैसे ही पता चली, हर किसी के मन में यही सवाल उठने लगा कि उनकी शादी आखिरी हो किससे रही है. कई लोगों ने कहा कि अनुपमा परमेस्वरम से शादी होगी तो कई लोग कहने लगे कि संजन गणेशन उनकी दुल्हन बनेंगी.

अब हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा है कि संजना से ही बुमराह शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी गोवा में 14 मार्च को होगी. हालांकि दोनों की शादी की खबर सामने आने के बाद जसप्रीत बुमराह के मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और संजना का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि आईपीएल में संजन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए होस्ट करती हैं. पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल सीजन के लिए वो भी टीम के साथ यूएई गई थीं. आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले ही उनका और सूर्यकुमार द्वारा किया गया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरा बीच में छोड़ कर एंजेलो मैथ्यूज करेंगे घर वापसी

यादव ने संजना से पूछा कि वे किस टीम को सपोर्ट करने वाली हैं, इस पर संजना ने कहा कि वे क्रिकेट को सपोर्ट करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details