दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

..तो इस तरह नन्हे युवी ने बल्लेबाज बनने के लिए छोड़ी थी तेज गेंदबाजी - भारतीय क्रिकेट टीम

युवराज सिंह ने बताया है कि उन्होंने 11 साल की उम्र में समझ लिया था कि उनको बल्लेबाज बनना चाहिए. उसके लिए उन्होंने एस किस्सा भी साझा किया.

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

By

Published : Jul 27, 2020, 12:36 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के बारे में ये बात तो सब जानते हैं कि उन्होंने क्रिकेटर बनने के लिए अपने रोलर स्केट्स को अलविदा कह दिया था. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने बल्लेबाज बनने के लिए तेज गेंदबाजी छोड़ दी थी. उन्होंने हाल ही में एक किस्सा साझा किया और बताया कि किस तरह उन्होंने गेंदबाजी छोड़कर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी.

युवराज सिंह

युवी ने कहा, "मैं पालम में बिशन सिंह बेदी के कैंप में था. मैं 11-12 साल का था. तब मैं तेज गेंदबाज था. मैं उस वक्त बल्लेबाज नहीं था. मैं तब छह नंबर पर बल्लेबाजी करता था और मैंने एक मैच में 100 रन बना लिए थे. मैं 90 रनों पर था और मैंने एक भी छक्का नहीं मारा था. फिर एक लेफ्ट आर्म स्पिनर आया, वो शायद अंगद बेदी था. मैंने उसे दो छक्के मारे और गेंद रोप के बाहर चली गई. 11-12 साल की उम्र में आपके पास उतनी ताकत नहीं होती."

युवराज सिंह ने किस फॉर्मेट में कितने छक्के जड़े

यह भी पढ़ें- IPL को लेकर फ्रेंचाइजी को नहीं मिली कोई आधिकारिक सूचना!

आगे चल कर युवी भारत के लिए वनडे मैच जीताने वाले स्टार बल्लेबाज बने. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने तेज गेंदबाजी छोड़ दी थी. उन दो छक्कों ने उनको बल्लेबाजी करने पर मजबूर किया था लेकिन गेंदबाजी भी करने के कारण वे ऑलराउंडर बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details