दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

1999 एडिलेड टेस्ट में तेंदुलकर को LBW आउट देने पर अब क्या बोले अंपायर हार्पर! - MSK. Prasad

डार्ल हार्पर ने कहा है कि 1999 एडिलेड टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर को ग्लैन मैक्ग्रा की गेंद पर उनके एलबीडब्ल्यू आउट देने वाले फैसले पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है.

हार्पर
हार्पर

By

Published : Jul 21, 2020, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी के एलीट अंपायरों के पैनल में रहे ऑस्ट्रेलिया के डार्ल हार्पर को भारत में सचिन तेंदुलकर को कंधे पर गेंद लगने के बाद एलबीडब्ल्यू आउट देने के लिए याद किया जाता है. ये ऐसा फैसला था जिसकी कई दिनों तक चर्चा हुई थी, लेकिन हार्पर ने कहा है कि वो इससे परेशान नहीं थे.

हार्पर ने कहा, "मैंने उस 'टेनडुकर' फैसले को अपनी जिंदगी के हर दिन देखता हूं. ऐसा नहीं था कि मैं सोया नहीं था या मुझे बुरे सपने आ रहे थे और मेरे दिमाग में रिप्ले चल रहे थे. जब मैं अपने गैराज से बाहर निकला तो मेरे सामने सचिन और ग्लैन मैक्ग्रा की पेंटिंग थी."

डार्ल हार्पर

उन्होंने कहा, "आप हो सकता है कि इस बात को जानकर दुखी हों कि मुझे अभी भी उस फैसले पर गर्व है क्योंकि मैंने वो चीज देखी, बिना किसी डर के नियम लागू किए."

1999 एडिलेड टेस्ट मैच में सचिन ने मैक्ग्रा की शॉर्ट गेंद को रोकने की कोशिश की थी और उससे बचने के लिए बैठ गए थे लेकिन गेंद ज्यादा उठी नहीं थी और सचिन के कंधे पर लगी थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस पर अपील की और हार्पर ने सचिन को आउट दे दिया.

हार्पर ने कहा कि उस मैच में टीम के विकेटकीपर एमएसके. प्रसाद ने कई वर्षों बाद उनसे कहा था कि सचिन का मानना था कि वो सही फैसला था.

उन्होंने कहा, "सचिन उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे और आईसीसी अधिकारी ने मुझसे कहा था कि उन्होंने मैच के बाद मेरे प्रदर्शन का विश्लेष्ण करते हुए उस फैसले को नोट नहीं किया था."

ग्लैन मैक्ग्रा vs सचिन तेंदुलकर

हार्पर ने कहा, "दिसंबर-2018 में मैं उस समय के भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में लंच के दौरान मिला. उस मैच के बाद हम एक दूसरे से मिले नहीं थे. 20 साल बाद हम उसी खूबसूरत मैदान पर मिले. प्रसाद उस मैच में भारत के विकेटकीपर थे, अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे थे और छह कैच उन्होंने उस मैच में पकड़े थे."

उन्होंने कहा, "प्रसाद ने मुझसे कहा था कि..सचिन ने कहा था कि वो आउट हैं..मैंने पुष्टि करते हुए कहा, मुझे भी लगा था कि वो आउट हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details