मैनचेस्टर : विश्वकप के बाकी बचे हुए मैचों को देखें तो विश्वकप सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने - सामने हो सकती हैं लेकिन उसके लिए पाकिस्तानी टीम को भारत पर निर्भर रहना होगा. वो इसलिए क्योंकि 30 जून को अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हराती है तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राहें आसान हो जाएंगी.
ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची
ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. बाकी के तीनों स्थानों के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. विश्वकप में 33 मैच हो जाने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें सेमीफाइनल में पहुंचने की बढ़ गई हैं.
भारत तालिका में टॉप पर पहुंच सकता है
भारतीय टीम का इस विश्वकप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. भारत ने 5 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है और 1 मैच रद्द हुआ है. भारतीय टीम के 9 अंक और वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. भारत को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दो मैच और जीतने हैं. टीम को अभी वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है. अगर भारत ये सभी मैच जीतता है तो वो टेबल में टॉप पर रहेगा. इस स्थिति में भारत का पाकिस्तान से सेमीफाइनल में मुकाबला हो सकता है.